नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मुंबई की लगातार दूसरी जीत, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरक़रार

इस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाज़ों के सामने हैदराबाद की मजबूत बैटिंग लाइनअप थी।
06:15 AM Apr 18, 2025 IST | Surya Soni

MI vs SRH: आईपीएल में गुरूवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर शानदार जीत। इस सीजन में मुंबई की टीम का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। लेकिन अब लगातार दूसरी जीत से टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ गया है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा हुआ है।

कैसा रहा मैच का हाल

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें वह 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सके। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने इस टारगेट को 18.1 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मुंबई की जीत में विल जैक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन ने अहम भूमिका अदा की जिसमें उन्होंने 2 विकेट लेने के साथ 36 रनों की शानदार पारी भी खेली।

हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने नहीं किया ख़ास प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनसे जिस तरह की उम्मीद थी उसमें वह पूरी तरह से विफल रहे। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी तो की लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। अभिषेक के बल्ले से 28 गेंदों में 40 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं ट्रैविस हेड ने 29 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली।

मुंबई के गेंदबाज़ों का दमदार प्रदर्शन

इस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाज़ों के सामने हैदराबाद की मजबूत बैटिंग लाइनअप थी। लेकिन इसके बावजूद मुंबई के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। मुंबई इंडियंस टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें विल जैक्स ने 2 विकेट हासिल किए जबकि इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Cricket newsindian premier leagueIpl 2025MI vs SRHMumbai IndiansMumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article