मुंबई और लखनऊ के बीच टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
MI vs LSG: आईपीएल में रविवार यानी आज डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। आज होने वाले पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ंत होगी। यह मैच 27 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस नौ मैच में 5 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। जबकि लखनऊ की टीम नौ मैच में 5 जीत और 4 हार के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आईपीएल में आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। अपने होम ग्राउंड पर मुंबई की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहता है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। लेकिन हाल के समय में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी टर्न मिल रहा है। ऐसे में आज के मैच में स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में आज के मुकाबले के दौरान मौसम काफी धूप वाला और उमस भरा रहेगा। तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, जबकि उमस 65 प्रतिशत रहेगी। ऐसे में दिन के इस मैच में दोनों टीमों के लिए क्रिकेट की चुनौती के साथ-साथ मौसम की गर्मी से खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.