• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीएसके और मुंबई के बीच टक्कर आज, जानें प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

आईपीएल 2025 का 38वां मैच मुंबई और चेन्नई के बीच 20 अप्रेल को खेला जाएगा।
featured-img

MI vs CSK: आईपीएल में रविवार को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। जहां पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं दूसरे मैच में सीएसके और मुंबई के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। सीएसके ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में मुंबई को हराया था। आज के मैच में मुंबई उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 का 38वां मैच मुंबई और चेन्नई के बीच 20 अप्रेल को खेला जाएगा। मुंबई और सीएसके के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार को 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

मुंबई का पलड़ा भारी

आईपीएल में आज होने वाले इस मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहेगा। मुंबई की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी। चेन्नई के खिलाफ सत्र का पहला मैच गंवाने के बावजूद मौजूद फॉर्म के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी है। रोहित शर्मा ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। आज के मैच में रोहित शर्मा से मुंबई की टीम को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार...

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपर किंग्सः शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जैमी ओवरटन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, अंशुल कंबोज।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज