नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मेहदी हसन ने दिखाई दरियादिली!, रिक्शा चालक को दे दिया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड

Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस टेस्ट जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी काफी खुश नज़र आए। पहली बार पाकिस्तान (Mehidy Hasan Miraz) को टेस्ट मैच में हराते हुए सीरीज पर कब्जा...
04:18 PM Sep 04, 2024 IST | Surya Soni
Mehidy Hasan Miraz (Photo: Star)

Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस टेस्ट जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी काफी खुश नज़र आए। पहली बार पाकिस्तान (Mehidy Hasan Miraz) को टेस्ट मैच में हराते हुए सीरीज पर कब्जा करना बांग्लादेश के लिए काफी बड़ी बात हुई हैं। इस सीरीज के बाद अब बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहदी हसन मिराज को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया था।

मेहदी हसन ने दिखाई दरियादिली!

हाल ही में बांग्लादेश में हुए राजनीतिक संकट के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी दौरान एक एक रिक्शा चालक की भी इस हिंसा में जान चली गई थी। मेहदी हसन ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के अवॉर्ड राशि को रिक्शा चालक को समर्पित की, जिसकी बांग्लादेश में हुई हिंसा में जान गई थी। सोशल मीडिया पर लोग मेहदी हसन के इस फैसले की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

हमारे देश के हालत चिंताजनक बने थे: मेहदी हसन

बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने अवॉर्ड लेने के बाद अपने खिलाड़ियों का आभार जताया। साथ ही टीम की इस जीत के लिए ख़ुशी भी जाहिर की। उन्होंने अपने इस अवॉर्ड को रिक्शा चालक को समर्पित करते हुए कहा कि ''हाल के दिनों में हमारे देश में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं। प्रदर्शन के दौरान एक रिक्शा चालक घायल हो गया था और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। मैं यह पुरस्कार उसे समर्पित करता हूं।

बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास:

स टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने कभी टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं की थी। लेकिन इस बार पाकिस्तान को उसी की घर में लगातार दो टेस्ट मैचों में धूल चटाकर नया इतिहास लिख दिया। इस सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेल गए। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी। अब लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश ने जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया।

ये भी पढ़ेंः दिग्गज फुटबॉलर का एक्स अकाउंट हुआ हैक, कई खिलाड़ियों को लेकर विवादित पोस्ट

Tags :
Bangladesh vs PakistanMehidy Hasan MirazMehidy Hasan Miraz newsShakib Al Hasan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article