LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इससे पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से कई टीमों की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। अब लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2025) की टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। उनकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं। मयंक यादव एक युवा तेज़ गेंदबाज़ है, जो आईपीएल में अपना प्रभाव पहले दिखा चुके हैं। अब उनका टीम में नहीं होना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए जोरदार झटका माना जा रहा हैं।
पीठ में चोट के कारण हुए बाहर
मयंक यादव का करियर चोट के कारण प्रभावित हुआ हैं। इससे पहले भी वो चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। उनकी गिनती आईपीएल के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में होती हैं। अपनी रफ़्तार के लिए मशहूर मयंक यादव को टीम इंडिया में भी जगह मिली थी। बता दें पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान चोट लगी थी। उसके बाद से रिहैब से गुजर रहे हैं। ऐसे में वो आईपीएल के पहले हाफ तक फिट नहीं हो पाएंगे।
11 करोड़ रुपये में किया था रिटेन
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता हैं। क्योंकि उनसे LSG की टीम को काफी उम्मीद थी। इस साल मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मयंक को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इससे पहले आईपीएल 2024 में उनका बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रूपये था। 2024 सीजन के लिए अनकैप्ड तेज गेंदबाज के रूप में लखनऊ ने ख़रीदा था। इसके बाद उनको टीम इंडिया में जगह मिली, लेकिन चोट के कारण अब वो टीम से बाहर चल रहे हैं।
LSG की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत
इस बार आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बड़ा धमाका कर सकती हैं। क्योंकि टीम के नए कप्तान के रूप में ऋषभ पंत कमान संभालेंगे। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खलेगी। लेकिन इस मैच से पहले मयंक यादव के बाहर होने की खबर से टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी