• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है।
featured-img

Gujarat Titans News: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि शनिवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को लखनऊ के सामने हार का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बरक़रार है। लेकिन अब गुजरात की टीम के लिए बुरी खबर है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

कमर की चोट से थे परेशान

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। गुजरात की टीम का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स आईपीएल से बाहर हो गए हैं। गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से अपने घर लौट चुके हैं। बता दें ग्लेन फिलिप्स को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उनके कमर की चोट लगी थी। उसके बाद उन्हें बीच मैच को छोड़कर जाना पड़ा।

एक मैच भी खेलने का नहीं मिला मौका

बता दें ग्लेन फिलिप्स की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में होती हैं। फिलिप्स को गुजरात टाइटस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीजन में वो बिना मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पिछले मैच में फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में छठे ओवर में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे थे।

लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने गुजरात को 6 विकेट से हराया। लखनऊ की टीम के तरफ से एडन माक्ररम 58 रन और निकोलस पूरन 61 रन बनाए हैं। वहीं गुजरात की टीम के तरफ से सबसे अधिक 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिले हैं। राशिद खान और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिले हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज