• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

LSG vs MI: लखनऊ और मुंबई में कौन रहेगा भारी..? देखें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकार्ड्स

इस सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है।
featured-img

LSG vs MI: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाना है। आईपीएल 2025 का यह 16वां मैच आज ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल में हमेशा मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ी है। लेकिन आज होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा भी काफी मजबूत माना जा रहा है।

लखनऊ और मुंबई में कौन रहेगा भारी..?

आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इससे पहले होम ग्राउंड पर लखनऊ की टीम को पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन 3-3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 में जहां हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं एक मैच में जीत मिली है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकार्ड्स

इस सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत कुछ ख़ास फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 6 मैचों में से 5 को जीता है। जबकि मुंबई इंडियंस टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली हैं।

इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्स - मिचेल मार्श, एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

मुंबई इंडियंस - रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज