• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

LSG vs GT: लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया, निकोलस पूरन की तूफानी पारी

featured-img

LSG vs GT: लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने गुजरात को 6 विकेट से हराया। लखनऊ की टीम के तरफ से एडन माक्ररम 58 रन और निकोलस पूरन 61 रन बनाए हैं। वहीं गुजरात की टीम के तरफ से सबसे अधिक 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिले हैं। राशिद खान और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिले हैं।

लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया, निकोलस पूरन की तूफानी पारी

April 12, 2025 7:47 pm

LSG vs GT: लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने गुजरात को 6 विकेट से हराया। लखनऊ की टीम के तरफ से एडन माक्ररम 58 रन और निकोलस पूरन 61 रन बनाए हैं। वहीं गुजरात की टीम के तरफ से सबसे अधिक 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिले हैं। राशिद खान और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिले हैं।

लखनऊ की टीम को लगा दूसरा झटका, एडन माक्ररम आउट

April 12, 2025 6:49 pm

एडन माक्ररम के रूप में लखनऊ की टीम को लगा दूसरा झटका। वह 58 रन बनाकर का प्रसिद्ध कृष्णा शिकार बने हैं। क्रीज पर बल्लेबाजी करने आयुष बडोनी आए हैं।

लखनऊ की टीम को लगा पहला झटका

April 12, 2025 6:48 pm

ऋषभ पंत के रूप में लखनऊ की टीम को लगा पहला झटका। वह 21 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने हैं। क्रीज पर बल्लेबाजी करने निकोलस पूरन आए हैं।

पॉवरप्ले में लखनऊ की शानदार बल्लेबाज़ी

April 12, 2025 6:16 pm

6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक लखनऊ की टीम ने 61 रन बना लिए हैं। क्रीज पर एडन माक्ररम 38 रन और ऋषभ पंत 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंत-माक्ररम के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

लखनऊ की शानदार शुरुआत

April 12, 2025 6:02 pm

3 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद लखनऊ की टीम ने 28 रन बना लिए हैं। क्रीज पर एडन माक्ररम 17 रन और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

गुजरात ने लखनऊ को दिया 181 रनों का टारगेट

April 12, 2025 5:38 pm

लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स मे 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए हैं और लखनऊ की टीम को 181 रनों का टारगेट दिया है। गुजरात की टीम के तरफ से सबसे अधिक कप्तान शुभमन गिल 60 रन और साई सुदर्शन 56 रन बनाए हैं।

गुजरात की टीम को लगा चौथा झटका

April 12, 2025 5:05 pm

जोस बटलर के रूप में गुजरात की टीम को लगा चौथा झटका। उन्हें दिग्वेश सिंह राठी ने पवेलियन भेजा है। शानदार शुरुआत के बाद अचानक गुजरात की टीम लड़खड़ा गई हैं।

गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका, वाशिंगटन सुंदर हुए आउट

April 12, 2025 4:50 pm

वाशिंगटन सुंदर के रूप में गुजरात की टीम को लगा तीसरा झटका। उन्हें 2 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा है।

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका, सुदर्शन पवेलियन लौटे

April 12, 2025 4:49 pm

रवि बिश्नोई ने साई सुदर्शन को आउट कर गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका दिया। सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक लगा चुके थे। सुदर्शन 37 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

गुजरात की टीम को लगा पहला झटका, शुभमन गिल हुए आउट

April 12, 2025 4:36 pm

शुभमन गिल के रूप में गुजरात की टीम को लगा पहला झटका। वह 60 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने हैं। 13 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद गुजरात की टीम ने 122 रन बनाए हैं। क्रीज पर जोस बटलर 1 रन और साई सुदर्शन 55 रन बनाकर मौजूद हैं।

गुजरात का स्कोर 100 के पार, गिल-सुदर्शन की जबरदस्त बल्लेबाज़ी

April 12, 2025 4:24 pm

गुजरात के लिए गिल और सुदर्शन के बीच शानदार साझेदारी पनप रही है। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन गिल और सुदर्शन ने गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों बल्लेबाजों की शानदार साझेदारी की मदद से गुजरात का स्कोर 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 109 रन हो गया है। इसके साथ ही गुजरात के कप्तान गिल ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।

8 ओवर के बाद गुजरात की टीम को स्कोर- 81/0

April 12, 2025 4:12 pm

8 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद गुजरात की टीम ने 81 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल 46 रन और साई सुदर्श 33 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

गिल और सुदर्शन कर रहे शानदार बल्लेबाजी

April 12, 2025 4:03 pm

4 ओवर्स का खेल खत्म होने तक गुजरात की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बनाए हैं। क्रीज पर साई सुदर्शन 16 रन और कप्तान शुभमन गिल 19 रन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

गुजरात टाइटंस टीम की प्लेइंग 11

April 12, 2025 4:03 pm

साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज।

लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग 11

April 12, 2025 4:03 pm

एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

This Live Blog has Ended

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज