• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2025: आईपीएल में पंजाब का बड़ा कारनामा, सबसे छोटे टारगेट का किया सफलतापूर्वक बचाव

इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज़ों का नाकाम प्रदर्शन देखने को मिला था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम 111 रन पर ऑल आउट हो गई।
featured-img

IPL 2025: पंजाब किंग्स का आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब ने केकेआर के खिलाफ सबसे छोटे टारगेट का सफलतापूर्वक बचाव किया। पंजाब ने मंगलवार को 111 रन पर ऑल आउट होने के बाद केकेआर की पारी को 95 रन पर समेट कर इतिहास रचा दिया।

सबसे छोटे टारगेट का किया सफलतापूर्वक बचाव

इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज़ों का नाकाम प्रदर्शन देखने को मिला था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम 111 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में केकेआर की टीम 95 रन ही बना पाई। केकेआर एक समय आसानी से मैच में जीत दर्ज करती नज़र आ रही थी, लेकिन केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने आखिरी आठ विकेट 33 रन के अंदर गंवा दिए। पिच आसान नहीं थी लेकिन 111 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था।

इससे पहले चेन्नई के नाम था ये रिकॉर्ड

पंजाब ने मंगलवार को 111 रन पर ऑल आउट होने के बाद केकेआर की पारी को 95 रन पर समेट कर इतिहास रचा दिया। पंजाब ने केकेआर के खिलाफ सबसे छोटे टारगेट का सफलतापूर्वक बचाव किया। इससे पहले इस रिकॉर्ड पर चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था। सीएसके ने ऐसा 2009 में पंजाब के खिलाफ किया था। तब चेन्नई ने 116 रन बनाए थे और इसका बचाव किया था। वहीं, साल 2024 में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं।

युजवेंद्र चहल ने पलटा मैच का पासा

इस मैच में केकेआर के सामने सिर्फ 112 रनों का टारगेट था। केकेआर सात ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन इसके बाद चहल की करिश्माई गेंदबाज़ी देखने को मिली। युजवेंद्र चहल ने लय में वापसी करते हुए 28 रन पर चार विकेट लेकर आईपीएल के कम स्कोर वाले मैच में मंगलवार को मुल्लांपुर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को 16 रन की यादगार जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज