नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

केएल राहुल के घर में गूंजी किलकारी, पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म

KL Rahul Athiya Shetty: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल के घर किलकारी गूंजी है।
08:56 PM Mar 24, 2025 IST | Akbar Mansuri

KL Rahul Athiya Shetty: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल के घर किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने ने प्रशंसकों के साथ साझा की। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, अथिया और राहुल को 24 मार्च 2025 को एक बच्ची का आशीर्वाद मिला। बता दें जनवरी 2023 में अथिया और राहुल शादी के बंधन में बंधे थे।

राहुल-आथिया बने माता-पिता

राहुल और आथिया दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माता-पिता बनने की जानकारी दी है। इन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ग्राफिक्स फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर में ब्लेस्ड विद बेबी गर्ल लिखा हुआ है। बच्चे का जन्म सोमवार को हुआ था क्योंकि तस्वीर में "24-03-2025" लिखा है।

आईपीएल का पहला मैच नहीं खेले केएल राहुल

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पहला मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया हैं। फिलहाल वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। अब उनके इस मैच में न खेलने की वजह सामने आ गई है। वह पिता बनने वाले थे और उनकी पत्नी आथिया बच्चे को जन्म देने वालीं थीं। जिसके चलते वह मैच नहीं खेल पाए और अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Bollywood Actress Athiya Shetty Blessed with A Baby GirlKL RahulKL Rahul And Athiya Shetty Blessed with A Baby GirlKL Rahul Blessed with A Baby Girl

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article