नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

केएल राहुल ने ठुकराया दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का ऑफर, अब ये खिलाड़ी होगा कप्तान..?

आईपीएल 2025 में इस बार कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें से 9 टीमों ने अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है।
05:12 PM Mar 11, 2025 IST | Surya Soni

Delhi Capitals Captain: आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। आईपीएल की एक टीम को अभी अपने कप्तान का इंतज़ार रहेगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस सीजन में अब तक नया कप्तान (Delhi Capitals Captain) नहीं मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन उन्होंने कप्तानी पद के इस ऑफर को ठुकरा दिया है।

केएल राहुल ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर

आईपीएल 2025 में इस बार कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें से 9 टीमों ने अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने कप्तान के नाम का एलान नहीं किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान की रेस में केएल राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन केएल राहुल ने कप्तानी करने से इनकार कर दिया है।

अब ये खिलाड़ी होगा कप्तान..?

केएल राहुल के दिल्ली की टीम की कप्तानी पद ठुकरा देने के बाद नए कप्तान के नाम को लेकर चर्चा होने लग गई है। पिछले सीजन में दिल्ली की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे थे। लेकिन उनको दिल्ली की टीम ने रिटेन नहीं किया, जिसके चलते वो इस सीजन में दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। फिलहाल केएल राहुल के इनकार करने के बाद अक्षर पटेल आईपीएल-2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के अगले कप्तान हो सकते हैं।

दिल्ली ने पूरे कोचिंग स्टाफ को बदला

बता दें इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरी तरह बदली-बदली नज़र आएगी। कप्तान से लेकर कोच और मेंटर तक दिल्ली ने बदल दिए हैं। पहले रिकी पोंटिंग की जगह हेमंग बदानी को टीम का कोच बनाया गया है। जबकि मुनाफ पटेल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के केविन पीटरसन को टीम में मेंटर बनाया है। अब दिल्ली के नए कप्तान को लेकर संशय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Axar Pateldc captainDelhi Capitalsdelhi capitals next captainipl 2025KL Rahul

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article