नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IPL 2025: केकेआर बनाम आरसीबी पहला मुकाबला, जानें मैच से जुड़े ख़ास आंकड़े

आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
02:18 PM Mar 21, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच 22 मार्च 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच होगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें अपने नए कप्तान साथ नजर आएंगी। जहां केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के पास होगी, रजत पाटीदार आरसीबी के कप्तान होंगे।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। इसमें 14 मैचों RCB ने जीत दर्ज की की, 20 मैच में केकेआर को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों मैच को KKR ने अपने नाम किया था।

मैच का लाइव टेलीकास्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला यह मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

केकेआर: क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा।

आरसीबी: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
iplIPL 2023KKRKKR vs RCB Match Previewrcb

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article