KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स और केकेआर की भिड़ंत आज, जानें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
KKR vs PBKS: आज आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच खेला जाना है। कोलकाता अंक तालिका में पांचवें जबकि पंजाब छठे स्थान पर है। पंजाब की टीम आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार से का बदला लेने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ केकेआर ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में हराया है और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। चलिए जानते हैं आज के मैच किसका पलड़ा भारी रहेगा..?
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच अब तक खेले गए 33 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें केकेआर ने 21 और पंजाब किंग्स ने 12 बार जीत दर्ज की है। इस मैच में भी केकेआर बढ़त के साथ उतरेगी। दूसरी तरफ पंजाब की टीम हैदराबाद से मिली हार से उबरने का प्रयास करेगी।
मुल्लांपुर में पहले बल्लेबाज़ी टीम को फायदा
आईपीएल में आज पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर में मुकाबला होगा। इस मैदान पर बल्लेबाज़ों के लिए काफी मदद रहती है। इस मैदान पर अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। जबकि 3 मैच बाद की बल्लेबाजी करने वाली टीम के हिस्से आया है। मुल्लांपुर में आईपीएल में अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर 219 रन है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया