• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PBKS vs KKR: कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबला आज, जानें किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

बता दें इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस सीजन में एक मैच खेला जा चुका हैं। जिसमें पंजाब की टीम ने केकेआर को मात दी थी।
featured-img

PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता के ईडन गार्डन में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच में श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे के सामने जीत ही टारगेट रहेगी। फिलहाल अंकतालिका में पंजाब 10 अंक के साथ जहां 5वें नंबर पर है, तो वहीं केकेआर के 6 अंक हैं और ये टीम 7वें स्थान पर है।

जानें किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जब भी मुकाबला होता हैं तो जोरदार भिड़ंत देखने को मिलती हैं। अगर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमें के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर को 21 मैचों में जबकि पंजाब को 13 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में आज के मैच में केकेआर की टीम का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद हैं।

पिछली हार का बदला लेगी केकेआर..?

बता दें इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस सीजन में एक मैच खेला जा चुका हैं। जिसमें पंजाब की टीम ने केकेआर को मात दी थी। उस मैच में पंजाब की टीम 111 रन पर आउट हो गई थी और फिर केकेआर की टीम सिर्फ 95 रन पर ही समेट गई थी। केकेआर उस हार का बदला लेने को बेताब होगी। इस मैच में जीत की संभावना की बात करें तो दोनों के पास बराबर का मौका है।

अंक तालिका में केकेआर की स्थिति ख़राब

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें और केकेआर की टीम 7वें नंबर पर मौजूद है। ऐसे में दोनों टीमें मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ना चाहेंगी।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज