केकेआर ने इस खिलाड़ी पर नीलामी में की थी करोड़ों की रकम खर्च, अब बना हार का कारण!
KKR vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 198 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। इस तरह गुजरात ने केकेआर को रौंदकर मौजूदा सीजन में अपनी छठी जीत हासिल की। वहीं, केकेआर की अब अंतिम चार में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो गई है।
ये खिलाड़ी बना हार का कारण
इस सीजन में केकेआर का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। लगातार मिली हार के बाद अब केकेआर का प्लेऑफ खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है। अगर केकेआर के उन खिलाड़ियों की बात करें जिनका प्रदर्शन अब तक सबसे कमजोर रहा है तो उसमें सबसे पहले वेंकटेश अय्यर का नाम ही आता है। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। जबकि केकेआर ने उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए नीलामी में करोड़ों की रकम खर्च की थी।
अय्यर की पारी से बिगड़ा खेल
केकेआर की टीम लक्ष्य का पीछा करते समय धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। लेकिन सुनील नारायण के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अय्यर ने सारा खेल ही बिगाड़ दिया। इस पारी में वेंकटेश अय्यर ने 18 बॉल पर जब 14 रन बना लिए थे, तब पहली बार एक बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश की, लेकिन 19वीं बॉल पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद केकेआर की टीम पर दबाव बढ़ गया और मैच में वापसी नहीं कर पाए।
केकेआर को मिली करारी हार
केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने केकेआर को 39 रनों से हराया। केकेआर की टीम के तरफ से सबसे अधिक कप्तान अजिंक्य रहाणे 50 रन और अंगकृष रघुवंशी 27 रन बनाए हैं। गुजरात की टीम के तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.