नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रिज़वान के शतक पर भारी पड़े जेम्स विन्स, कराची किंग्स की शानदार जीत

रिज़वान की शतक की बदौलत मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए
08:23 AM Apr 13, 2025 IST | Surya Soni

Karachi Kings vs Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में शनिवार को दूसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस का सामना कराची किंग्स से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला रावलपिंडी के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस को 234 रनों के स्कोर के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली कराची किंग्स ने पहला मुकाबला रोमांचक अंदाज़ में अपने नाम किया।

मोहम्मद रिजवान ने जड़ा शतक

पीसीएल के पहले ही मुकाबले में मोहम्मद रिज़वान ने शानदार शतक जड़ दिया। रिज़वान की शतक की बदौलत मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए, जिसके जवाब में कराची किंग्स ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों में शानदार 105 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के भी लगाए। उनके अलावा मुल्तान के लिए माइकल ब्रेसबेल ने 44 रन की तूफानी खेली।

रिज़वान के शतक पर भारी पड़े जेम्स विन्स

इस मुकाबले में कराची किंग्स के सामने बड़ा लक्ष्य था, इसके बाद ख़राब शुरुआत से एक दफा कराची की जीत की उम्मीद खत्म हो गई थी। लेकिन इसके बाद जेम्स विंस और खुदशील शाह की पार्टनरशिप ने मैच का पासा पलट दिया। इस मैच में कराची के लिए जेम्स विन्स ने खुशदिल शाह के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई। जेम्स ने 43 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। जबकि खुशदिल ने 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत के पार पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
james vinceJames Vince centuryKarachi KingsKarachi Kings vs Multan SultansMohammad RizwanMohammad rizwan careerMohammad rizwan centuryMultan SultansPakistan Super LeaguePSL 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article