नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

लगातार दो हार के बाद हार बटलर ने अपने खिलाड़ियों में भरा जोस, कहीं ये बड़ी बात

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।
11:46 AM Jan 26, 2025 IST | Surya Soni

Jos Buttler Statement: इंग्लैंड की टीम को भारत दौरे पर लगातार दो टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले कोलकाता में खेले गए मुकाबले (Jos Buttler Statement) में सात विकेट से हार हुई और उसके बाद चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को दो विकेट विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने लगातार मिली हार के बाद भी खिलाड़ियों का समर्थन किया है। उन्होंने चेन्नई में हार के बाद तीसरे टी-20 में वापसी की उम्मीद जताई है।

बटलर ने अपने खिलाड़ियों में भरा जोस

चेन्नई टी-20 में मिली हार के बाद जोस बटलर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने खिलाड़ियों में जोस भरते हुए कहा कि ''चेन्नई में एक बेहतरीन मैच हुआ, इस मुकाबले का अंत भी काफी रोमांचक रहा। तिलक वर्मा को इस जीत का श्रेय जाता है। हमने मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को अंत तक लेकर गए। डेब्यू मैच में जेमी स्मिथ ने जिस तरह से खेला, ब्राइडन कार्स और उनके साथियों ने गेंद से मौके बनाए, वह बेहतरीन था।''

दूसरा टी-20 रहा बहुत ही रोमांचक

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने आठ विकेट गंवा दिए थे। लेकिन तिलक वर्मा मैदान पर डटे रहे। आखिर में उन्होंने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।

सीरीज में 2-0 की बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला। कोलकाता टी-20 में शानदार जीत के बाद भारत ने चेन्नई में हुए मैच में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :

Tags :
ind vs engIND vs ENG 2nd T20IJos Buttlerjos buttler on Team Indiajos buttler StatementSuryakumartilak varma

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article