सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने जोफ्रा आर्चर के साथ किया बड़ा खेला, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Jofra Archer Records: आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिले। रविवार को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर अपने पुराने तेवर ही दिखाए और पहले बल्लेबाजी करते हुए 286/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने राजस्थान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।
जोफ्रा आर्चर के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने अपने होम ग्राउंड पर तहलका मचा दिया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस दौरान राजस्थान के तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवर में 76 रन लूटा दिए। इसके साथ ही आर्चर आईपीएल इतिहास की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मोहित शर्मा के नाम था ये शर्मनाक रिकॉर्ड
टीम इंडिया के गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने आईपीएल में एक मैच में सबसे अधिक रन खर्च करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लेकिन अब जोफ्रा आर्चर ने मोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया। मोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज थे। हित शर्मा ने IPL 2024 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 73 रन लुटाए थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बासिल थंपी का नाम आता हैं, जिन्होंने 2018 में RCB के खिलाफ 70 रन लुटाए थे।
राजस्थान की पहले मैच में हुई हार
आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया। राजीव गांधी स्टेडियम में खेल गए इस मैच में हैदराबाद ने ईशान किशन के शतक की बदौलत पहले खेलते हुए 286 रन बनाए। इसके जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की की टीम 242 रन बना पाई। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़
.