मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर आई ये अपडेट
Jasprit Bumrah News: मुंबई इंडियंस की टीम का इस आईपीएल में अब तक कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। पहले तीन मैचों में से मुंबई को सिर्फ एक जीत मिली है। जबकि उनके कई खिलाड़ी फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अगले कुछ मैचों में टीम को अपने स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के वापसी की उम्मीद थी। उसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा हैं। बता दें वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल के पहले तीन मैचों में भी बुमराह नहीं खेल पाए हैं।
बुमराह की वापसी को लेकर आई ये अपडेट
मुंबई के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को होने वाले मैच और आरसीबी के खिलाफ 7 अप्रैल को होने वाले मैच में उनका खेलना मुश्किल है और वह बाहर रहेंगे। मुंबई की टीम ने पहले ही जानकारी दी थी कि जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से ही आईपीएल 2025 के शुरुआती फेज में नहीं खेल रहे हैं।
फिटनेस टेस्ट पास करना होगा
बता दें बुमराह बेंगलुरु के बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं और रिहैब कर रहे हैं। वो पिछले काफी समय से कमर चोट से परेशान हैं। जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा नहीं ले पाए और आईपीएल से भी दूर हैं। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक बुमराह मुंबई इंडियंस के आने वाले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की मंजूरी मिलने के बाद ही वह मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
मुंबई का आज लखनऊ से मुकाबला
आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाना है। आईपीएल 2025 का यह 16वां मैच आज ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल में हमेशा मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ी है। लेकिन आज होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा भी काफी मजबूत माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया