जसप्रीत बुमराह के बेटे का उड़ाया मजाक, पत्नी संजना ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा
Jasprit Bumrah Son: आईपीएल के रोमांच के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। एक दिन पहले खेले गए मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के बेटे के चेहरे के भाव का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद मज़ाक उड़ाने वालों को बुमराह की पत्नी संजना ने जमकर लताड़ा। इस घटना के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना काफी गुस्से में हैं।
संजना ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा
बता दें संजना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश करते हैं क्योंकि इंटरनेट एक घृणित, घिनौनी जगह है और मैं कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में एक बच्चे को लाने के निहितार्थों को पूरी तरह से समझती हूं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं जसप्रीत का समर्थन करने के लिए वहां थे और कुछ नहीं।
जानें क्या था मामला
आईपीएल में रविवार को पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ की टीम से हुआ था। इस मैच में बुमराह की घातक गेंदबाज़ी के चलते मुंबई ने लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दी। इस मैच को देखने बुमराह की पत्नी संजना भी पहुंची थी। उनके साथ उनका बेटा अंगद भी था। इस मैच के बाद बुमराह परिवार का फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों ने अंगद का मजाक बनाया। इसके बाद संजना और जसप्रीत दोनों गुस्सा हो गए।
साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे बुमराह
बता दें कि बुमराह और संजना साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। सितंबर 2023 में बेटे अंगद का जन्म हुआ था। स्टार कपल ने हाल ही में मार्च में अपनी चौथी सालगिरह मनाई थी।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.