नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

मोहम्मद शमी को लेकर बुमराह का बड़ा बयान, कहा- आप उनको ऑस्ट्रेलिया में देख सकते हैं

Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुक्रवार से शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व संध्या दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।...
04:20 PM Nov 21, 2024 IST | Surya Soni

Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुक्रवार से शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व संध्या दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज को लेकर अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं। बुमराह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

आप उनको ऑस्ट्रेलिया में देख सकते हैं: बुमराह

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। लेकिन अभी इस बात के कायास लगाए जा रहे थे कि बीच दौरे में शमी टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। अब उनकी वापसी को लेकर जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ''शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया हैं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप उनको ऑस्ट्रेलिया में देख सकते हैं।''

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाएंगे दम:

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी चोट के चलते पिछले एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे हैं। हाल ही में शमी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी की। अब उनको सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट मैचों के बाद उनकी टी-20 फिटनेस के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना इस बात का संकेत है कि वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में फिर से हिस्सा बनेंगे।

एडिलेड में खेला जाएगा दूसरा मैच:

बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया कमान रोहित शर्मा की गैरमौजूगी में जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाईट टेस्ट मुकाबला होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के साथ कप्तान रोहित शर्मा जुड़ जाएंगे। जबकि शमी के फैंस को भी इस मैच से काफी उम्मीद रहेगी।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट

Tags :
BGT 2024Border Gavaskar TrophyInd vs AusIndia vs AustraliaJasprit BumrahMohammed Shamiजसप्रीत बुमराहमोहम्मद शमी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article