नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Jasprit Bumrah Injury: चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, स्कैन के लिए भेजा गया अस्पताल

जसप्रीत बुमराह को चोट लगने के कारण मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल जे जाया गया है।
12:40 PM Jan 04, 2025 IST | Shiwani Singh

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैंच से भारत के लिए बुरी खबर है। टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल (jasprit bumrah injury) हो गए हैं। चोट लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। बुमराह को लगी चोट को देखते हुए उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल जे जाया गया है। अस्पताल ले जाने का वीडियो भी सामने आया है।

हेल्थ अपडेट का इंतजार

बुमराह (jasprit bumrah) को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाने के बाद अभी तक उनसे जुड़ा कोई हेत्थ अपडेट सामने नहीं आया है। टीम इंडिया से लेकर उनके फैंस उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अगर बुमराह जल्दी ठीक होकर टीम में वापसी नहीं कर पाएं तो इंडियन टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कोहली ने संभाली कमान

5वें टेस्ट मैंच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइं इलेवन का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह (bumrah news) को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। लेकिन बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच की कमान संभाली है। जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट सीरिज के पहले मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। पहला मैच पर्थ में खेला गया था। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था।

बुमराह की गेंदबाजी से कंगारू परेशान!

बता दें कि बुमराह (bumrah hospital) ने मौजूदा टेस्ट सीरिज में धाकड़ गेंदबाजी करते हुए कंगारूओं की नाक में दम कर रखा है। वे अभी तक इस टेस्ट सीरिज में 32 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने दो विकेट लिया है। उन्होंने कंगारूयों की टीम में से उस्मान ख्वाजा और मार्नस साबुशेन को अपना शिकार बनाया।

साइट स्टेन में हो रही थी परेशानी

शनिवार को खेले जा रहे दूसरे दिन के मैच में लंच के बाद बुमहार (bumrah update) गेंदबाजी करने आए। लेकिन कुछ दिक्कत की वजह से वह मैदान से बाहर हो गए। फिर ब्रेक के बाद एक ओवर गेंदबाजी करने वापस आए। लेकिन इस दौरान बुमराह को कुछ परेशानी महसूस हुई। उन्हें साइट स्ट्रेन में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उन्हें दोबारा मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह फील्डर अभिमन्यु ईश्वरन को मैदान में उतारा गया।

बता दें कि बुमराह (bumrah injury news) कुछ साल पहले पीठ की चोट से जूझ चुके हैं। जिसके वजह से उनके क्रिकेट करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे। लेकिन लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने फिर से टीम इंडिया में वापसी की।

ये भी पढ़ेंः 

Tags :
bumrah hospitalbumrah injury newsbumrah injury updatebumrah newsbumrah scanbumrah updateJasprit Bumrah newswhat happened to bumrahwhat happened to jasprit bumrahजसप्रीत बुमराहजसप्रीत बुमराह अस्पतालजसप्रीत बुमराह चोटिलजसप्रीत बुमराह न्यूजसिडनी टेस्ट मैच

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article