आईपीएल में बुमराह ने जो कारनामा किया वो आज तक कोई दूसरा गेंदबाज़ नहीं कर पाया
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले को 54 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी छठी जीत हासिल की है। मुंबई की जीत में जसप्रीत बुमराह ने गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मैच में बुमराह ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो कोई दूसरा गेंदबाज़ आईपीएल में अभी तक नहीं कर पाया।
24वीं बार एक मैच में तीन से ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा हैं। रविवार को खेले गए मैच में एक बार फिर बुमराह ने साबित कर दिखाया कि उनसे बड़ा मैच जिताऊ गेंदबाज़ कोई दूसरा नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में 24वीं बार एक मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। इस लिस्ट में भी वह सबसे आगे हैं। मौजूदा सीजन में बुमराह ने अब तक 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनकी शानदार इकॉनमी 7.50 रही।
जसप्रीत बुमराह का शानदार रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को बड़ा झटका दिया। इसके साथ ही बुमराह एडन मार्करम को आउट कर आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अब उनके नाम 171 विकेट दर्ज हो चुके हैं, जिससे उन्होंने लसिथ मलिंगा (170 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।
मुंबई की लगातार 5वीं जीत
इस मैच में मुंबई की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले को ना सिर्फ 54 रनों से अपने नाम किया बल्कि ये उनकी पिछले 5 मैचों में लगातार पांचवीं जीत भी है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस अब 10 मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में एकबार फिर से टॉप-4 में पहुंचने में कामयाब हो गई है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.