लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ जसप्रीत बुमराह ने बनाया खास रिकॉर्ड, देखें पूरी जानकारी
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले को 54 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी छठी जीत हासिल की है। मुंबई की जीत में जसप्रीत बुमराह ने गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जहां 4 विकेट हासिल किए तो वहीं ट्रेंट बोल्ट भी 2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
जसप्रीत बुमराह ने बनाया खास रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ चार विकेट लेकर बुमराह ने ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल के करियर में बुमराह ने अब तक कुल139 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 171 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में सबसे अधिक विकेट के मामले में बुमराह ने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि मलिंगा ने 122 मैचों में 19.79 की औसत के साथ 170 विकेट चटकाए थे।
सुनील नारेन के रिकॉर्ड के पास पहुंचे बुमराह
बुमराह अब IPL इतिहास में किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ सुनील नरेन हैं, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 187 विकेट लिए हैं। ऐसे में बुमराह अगले कुछ मैचों में सुनील नारेन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
मुंबई की शानदार जीत
इस मैच में मुंबई की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले को ना सिर्फ 54 रनों से अपने नाम किया बल्कि ये उनकी पिछले 5 मैचों में लगातार पांचवीं जीत भी है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस अब 10 मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में एकबार फिर से टॉप-4 में पहुंचने में कामयाब हो गई है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया