नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ईशान किशन आउट नहीं थे, खुद ही छोड़ दिया मैदान, अब वीडियो जमकर वायरल

बता दें इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन की एक भूल टीम पर काफी भारी पड़ गई।
09:06 AM Apr 24, 2025 IST | Surya Soni

Ishan Kishan out: आईपीएल में सोमवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए, इसके जवाब में मुंबई ने 26 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर टीम की लुटिया डुबो दी। इस मैच के दौरान एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ईशान किशन आउट नहीं थे

बता दें इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन की एक भूल टीम पर काफी भारी पड़ गई। ईशान किशन आउट नहीं थे, इसके बाद भी उन्होंने खुद ही मैदान छोड़ दिया। इस दौरान बीच मैदान पर ऐसा घटनाक्रम हुआ, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिखा रहा है कि गेंद ईशान किशन के बल्ले से बिना लगे ही विकेटकीपर के पास गई थी।

क्या था पूरा माजरा..?

बता दें सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का तीसरा ओवर दीपक चाहर ने डाला था। उनकी एक बॉल लेग स्टंप के बाहर थी। ईशान किशन ने गेंद खेलने की कोशिश लेकिन वह बीट हो गए। गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथ में गई। चाहर और विकेटकीपर ने कोई अपील नहीं की, बावजूद इसके उसी समय अंपायर ने अपनी अंगुली ऊपर उठाई। उन्होंने दो बार हाथ ऊपर किया और नीचे किया। इतने में इशान किशन पवेलियन जाने लगे तो अंपायर ने अंगुली ऊपर उठा दी।

डीआरएस लेते तो बच जाते ईशान किशन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि जब उनके आउट होने की रिप्ले देखा गया तो पता चला कि बैट और बॉल का कोई सम्पर्क नहीं हुआ था। यहां तक गेंदबाज़ ने भी कोई अपील नहीं की। इसके बाद भी ईशान किशन ने क्रीज क्यों छोड़ दी, ये बात किसी को नहीं पता। अंपायर के आउट देने के बाद भी ईशान किशन डीआरएस ले सकते थे। अगर वो ऐसा करते तो आउट होने से बच जाते।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Deepak ChahariplIshan KishanIshan Kishan not outIshan Kishan outIshan Kishan umpireMumbai IndiansRyan RickeltonSunrisers Hyderabad

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article