नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरे वनडे में आयरलैंड को हराया, सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त

IRE vs SA: पिछले कुछ समय से साउथ अफ्रीका का क्रिकेट में ख़राब दौर चल रहा है। पहले अफ़ग़ानिस्तान और फिर आयरलैंड जैसी टीमों से हार के बाद टीम का मनोबल टूट गया था। लेकिन अब अफ़्रीकी खिलाड़ियों (IRE vs...
10:13 AM Oct 05, 2024 IST | Surya Soni

IRE vs SA: पिछले कुछ समय से साउथ अफ्रीका का क्रिकेट में ख़राब दौर चल रहा है। पहले अफ़ग़ानिस्तान और फिर आयरलैंड जैसी टीमों से हार के बाद टीम का मनोबल टूट गया था। लेकिन अब अफ़्रीकी खिलाड़ियों (IRE vs SA) ने दमदार वापसी की है। अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 174 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही अफ़्रीकी टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

लगातार दूसरे वनडे में आयरलैंड को हराया:

आयरलैंड ने दूसरे टी-20 में अफ्रीका को हराकर बड़ा उटलफेर किया था। जिसके बाद अफ्रीका ने अब वनडे सीरीज के लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। उस हार का बदला लेने के लिए अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाए थे। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 169 के स्कोर पर सिमट गई।

अबू धाबी स्टेडियम में बना सबसे बड़ा स्कोर:

बता दें अफ्रीका और आयरलैंड के बीच यह वनडे सीरीज अबू धाबी में खेली जा रही है। इस मैच में अफ्रीका की टीम ने अबू धाबी के ग्राउंड पर वनडे में सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। इससे पहले इस मैदान पर पाकिस्तान ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 313 रनों का स्कोर बनाया था। अब करीब 17 साल बाद अफ्रीका ने इस मैदान पर 343 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त:

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार से सबक लेते हुए अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की। तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का आखिरी वनडे मैच जीतकर अफ्रीका की टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

 भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
Cricket newsPakistan Cricket teamSA vs PAKSouth Africa Cricket TeamSouth Africa Team Broke Pakistan Team RecordSports news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article