नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

CSK vs SRH: आईपीएल में आज एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी। आईपीएल में अब चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की बारी है। सीएसके जहां अभी अंक...
07:44 PM Apr 25, 2025 IST | Surya Soni

CSK vs SRH: आईपीएल में आज एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी। आईपीएल में अब चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की बारी है। सीएसके जहां अभी अंक तालिका में दसवें नंबर पर है, वहीं एसआरएच की टीम नंबर नौ पर है।

चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेपॉक की पिच पर खेला जाएगा। यहां स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता हैं। यह पिच बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है। चेपॉक में टॉस जीतना काफी महत्वपूर्ण रहेगा, जो भी टॉस जीते उसे पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहिए।

मैच में कैसा रहेगा मौसम?

आईपीएल में इस बार सिर्फ एक मैच में बारिश खलल देखने को मिली हैं। आज होने वाले मुकाबले में भी बारिश की संभावना ना के बराबर बताई जा रही हैं। आज के शाम के मौसम की बात करें तो बारिश की कोई संभावना नहीं है। थोड़े बादल जरूर आ सकते हैं। मैच के दौरान तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम को मिलता हैं फायदा

बता दें एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के कुल 89 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 51 बार जीत मिली हैं। जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 38 बार मैच अपने नाम करने में कामयाब हुई हैं।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
CSK VS SRHIpl 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article