नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के मैच में बारिश का साया, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs KKR Pitch Report: आईपीएल 18 में आज 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का यह मुकाबला अरुण...
07:26 PM Apr 29, 2025 IST | Surya Soni

DC vs KKR Pitch Report: आईपीएल 18 में आज 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर पिछले मैच में दिल्ली को आरसीबी के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 29 अप्रेल को खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला मंगलवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

दिल्ली की पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम मने खेला जा रहा है। इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी होती है। यहां आउटफील्ड काफी तेज़ और साथ में बॉउंड्री छोटी होने का फायदा बल्लेबाजों को मिलता है। स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है।

मौसम का हाल..?

दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मुकाबले के दौरान मौसम की बात की जाए तो वह साफ रहेगा। मैच के दौरान तापमान 36 डिग्री रहने की उम्मीद है। मंगलवार को सुबह से तेज हवा चलने के कारण थोड़ी ठंडक रहेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। आज होने वाले मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
dc vs kkr pitch reportDelhi Capitals vs Kolkata Knight Ridersdelhi vs kolkatahindi pitch report dc vs kkrpitch report in hindipitch report newsकेकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article