• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आईपीएल इतिहास में बनी हैं कुल 22 हैट्रिक, इस भारतीय स्पिनर ने तीन बार किया ये कारनामा

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने अकेले 3 बार हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।
featured-img

Hat tricks in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत होने महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 22 मार्च से करीब दो महीने तक क्रिकेट का रोमांच अपने चार्म पर रहेगा। इस दौरान आईपीएल की 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे। कई बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी में आईपीएल में इस बार भी कई बड़े रिकॉर्ड्स (Hat tricks in IPL) टूट सकते हैं। चलिए जानते हैं आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों के बारे में...

आईपीएल इतिहास में बनी हैं कुल 22 हैट्रिक

आईपीएल में अक्सर बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिलता हैं। लेकिन इसके अलावा कई ऐसे गेंदबाज़ हुए हैं जिन्होंने गेंदबाज़ी से मैच का पासा पलटा हैं। आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों की बात करें तो अब तक कुल 22 हैट्रिक गेंदबाज़ों ने ली हैं। बता दें रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम भी आईपीएल में शतक के साथ हैट्रिक दर्ज हैं।

भारतीय स्पिनर ने तीन बार किया ये कारनामा

आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 22 हैट्रिक हुए हैं। इसमें टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने अकेले 3 बार हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में 3 हैट्रिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। अमित मिश्रा के बाद 2 बार हैट्रिक लेने का कारनामा युवराज सिंह ने किया था। आईपीएल के इतिहास की पहली हैट्रिक 2008 में लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी। जबकि आईपीएल में आखिरी हैट्रिक 2023 में राशिद खान ने ली थी।

पिछले सीजन में नहीं ले पाया कोई हैट्रिक

आईपीएल के इतिहास में लगातार हैट्रिक लेने का सिलसिला देखने को मिला हैं। हर सीजन में एक-दो हैट्रिक गेंदबाज़ों ने जरूर ली हैं। लेकिन पिछले सीजन में कोई भी गेंदबाज़ ये कारनामा नहीं कर पाया। इससे पहले साल 2023 में गुजरात के लिए खेलते हुए राशिद खान ने हैट्रिक ली थी। अब देखना होगा आईपीएल 2025 में हैट्रिक लेने का कारनामा कौनसा गेंदबाज़ करेगा..?

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज