नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025 Auction: 72 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 467.95 करोड़, जानें कौन कितने में बिका?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी बने..
11:55 PM Nov 24, 2024 IST | Vibhav Shukla

IPL Auction 2025 Most Expensive Players: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म हो चुका है, और इस दिन ने वाकई क्रिकेट फैन्स को रोमांचित कर दिया। 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया, और इन पर कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए। सबसे बड़ी बात ये रही कि ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, और इस तरह वो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं, जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वो इस नीलामी के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने।

ऋषभ पंत का जलवा, लखनऊ ने लगाई भारी बोली

ऋषभ पंत का नाम हमेशा आईपीएल में सबसे चर्चित रहता है, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनकी रिकॉर्ड तोड़ डील हुई है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा, और इस तरह पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी (IPL Auction 2025 Most Expensive Players)  बने। यह रकम उनके शानदार प्रदर्शन और लोकप्रियता को देखते हुए पूरी तरह से सही साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- IPL नीलामी: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर लगाई 26.75 करोड़ की बोली, मिला कप्तान?

तेज गेंदबाजों का दबदबा

आईपीएल 2025  की नीलामी में तेज गेंदबाजों पर भी खूब बोली लगी। टीमों ने अच्छे तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बेतहाशा पैसे खर्च किए। मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा, वहीं ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा, और इस तरह तेज गेंदबाजों की कड़ी मांग नजर आई।

अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी दिखा पैसा बहाना

आईपीएल 2025 की नीलामी में इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी टीमों ने पैसा लुटाया। जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा, जबकि फिल साल्ट को भी 11.50 करोड़ रुपये में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया। यही नहीं, लियाम लिविंगस्टोन जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी भी 8.75 करोड़ रुपये में बिके। ऐसे खिलाड़ियों को खरीदने का फैसला टीमों के लिए कितना फायदेमंद होगा, यह तो वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2025: अय्यर 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स के साथ, पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी 

 

प्लेयर का नामटीमकीमत (₹)
ऋषभ पंतलखनऊ सुपर जायंट्स27 करोड़
श्रेयस अय्यरपंजाब किंग्स26.75 करोड़
वेंकटेश अय्यरकोलकाता नाइट राइडर्स23.75 करोड़
युजवेंद्र चहलपंजाब किंग्स18 करोड़
अर्शदीप सिंहपंजाब किंग्स18 करोड़
जोस बटलरगुजरात टाइटंस15.75 करोड़
केएल राहुलदिल्ली कैपिटल्स14 करोड़
ट्रेंट बोल्टमुंबई इंडियंस12.50 करोड़
जोश हेजलवुडआरसीबी12.50 करोड़
मोहम्मद सिराजगुजरात टाइटंस12.25 करोड़
मिचेल स्टार्कदिल्ली कैपिटल्स11.75 करोड़
फिल साल्टआरसीबी11.50 करोड़
जितेश शर्माआरसीबी11 करोड़
रविचंद्रन अश्विनचेन्नई सुपर किंग्स9.75 करोड़
नूर अहमदचेन्नई सुपर किंग्स10 करोड़
लियाम लिविंगस्टोनआरसीबी8.75 करोड़
जोफ्रा आर्चरराजस्थान रॉयल्स12.50 करोड़

 

Tags :
How much did Rishabh Pant sell for in IPL 2025 AuctionIPL 2025 Auction Best DealsIPL 2025 Auction Biggest BuysIPL 2025 Auction Full CoverageIPL 2025 Auction NewsIPL 2025 Auction News and UpdatesIPL 2025 Auction Player PricesIPL 2025 Auction Players SoldIPL 2025 Auction RecapIPL 2025 Auction ResultsIPL 2025 Auction Team PurchasesIPL 2025 Auction Top ControversiesIPL 2025 Auction UpdatesIPL 2025 Auction Winners and LosersIPL 2025 Mega Auction HighlightsIPL 2025: Players Who Went UnsoldIPL Auction 2025 AnalysisIPL Auction 2025 Most Expensive PlayersIPL Auction 2025: Who Got BoughtIPL Auction Latest News 2025Most Expensive IPL 2025 Auction PlayerTop IPL 2025 Auction PicksTop Players Bought IPL 2025 AuctionWho bought the most expensive players in IPL 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article