• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2025: 5 गुमनाम खिलाड़ी जो इस बार IPL के मैदान पर बिखेरेंगे चमक

Indian Premier League में नए सितारों का जलवा! मिलिए उन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों से जो IPL 2025 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
featured-img

Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। जोकि एक बार फिर युवा और नए खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। बता दें कि दुनिया भर में अपनी चमक बिखेरने वाला यह टूर्नामेंट कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को सुपरस्टार बना चुका है। इस बार भी कुछ नए चेहरे अपनी प्रतिभा से सबको चौंकाने को तैयार हैं। तो चलिए, मिलते हैं उन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों से, जो IPL 2025 में धमाल मचा सकते हैं।

1.रॉबिन मिंज: झारखंड का धमाकेदार सिक्सर किंग

झारखंड के 22 साल के रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने 65 लाख में अपने पाले में लिया है। बाएं हाथ का यह विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर पिछले साल गुजरात टाइटंस के साथ 3.6 करोड़ में जुड़ा था, लेकिन एक बाइक एक्सीडेंट ने उसका डेब्यू छीन लिया। T20 में 181 के स्ट्राइक रेट से रन ठोकने वाले रॉबिन की ताकत है उनकी सिक्सर मारने की काबिलियत। मुंबई की ताबड़तोड़ टीम में अगर उन्हें मौका मिला, तो गेंदबाजों की नींद हराम होना तय है।

2.सूर्यांश शेडगे: मुंबई का ऑलराउंडर तूफान

मुंबई के सूर्यांश शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाया था। फाइनल में 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन (3 चौके, 4 छक्के) ठोककर उन्होंने मुंबई को खिताब दिलाया। पूरे टूर्नामेंट में 251.92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ 8 विकेट भी झटके।

पंजाब किंग्स ने इस हरफनमौला को 30 लाख में खरीदा। पिछले सीजन वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे, लेकिन मौका नहीं मिला। अब दबाव में चमकने वाला यह खिलाड़ी IPL में अपनी छाप छोड़ने को बेताब है।

3.वैभव सूर्यवंशी: 13 साल का 'मिरैकल बॉय'

बिहार के वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे युवा कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं। महज 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों में शतक और अंडर-19 एशिया कप में विस्फोटक बल्लेबाजी से वैभव पहले ही चर्चा में आ चुके हैं। बड़े शॉट्स खेलने की उनकी हिम्मत उन्हें खास बनाती है। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे सितारों के बीच उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका मिल सकता है।

4.प्रियांश आर्या: सिक्सर किंग 

दिल्ली के प्रियांश आर्या हाल ही में अपनी तूफानी फॉर्म से सबको हैरान कर रहे हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने DPL में 608 रन ठोके। फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 177 के स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है।

पंजाब किंग्स ने उन्हें 3.4 करोड़ में खरीदकर अपनी ओपनिंग को मजबूत किया। प्रियांश की आक्रामक बल्लेबाजी IPL में गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकती है।

5.विपराज निगम: स्पिन का जादूगर

उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर विपराज निगम ने यूपी T20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए 11 पारियों में 20 विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी 7.45 रही, और एक मैच में 8 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर बल्ले से भी कमाल दिखाया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस 20 साल के गेंदबाज को 50 लाख में लिया। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ मिलकर वह स्पिन तिकड़ी का हिस्सा होंगे। स्पिन मददगार पिचों पर विपराज का जादू बल्लेबाजों को नचाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:

आईपीएल में इस बार 4 नए बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, वाइड के लिए DRS ले सकेंगे बल्लेबाज़

IPL 2025: केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज