IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम जीत पाएगी खिताब, देखें टीम का पूरा विश्लेषण
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत जल्द होने जा रही है। इससे पहले सभी टीमें अपनी प्लेइंग 11 को लेकर मंथन में लगी है। इस बार खिताब जीतने में प्रबल दावेदारों में पंजाब किंग्स की नाम भी शामिल किया जा रहा है। इस बार पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह बदली-बदली नज़र आ रही है। कप्तान से लेकर कोच तक बदलाव देखने को मिलेगा। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी इस बार श्रेयस अय्यर करेंगे।
स्टोइनिस-मैक्सवेल टीम की सबसे बड़ी ताकत
इस बार पंजाब की टीम भी काफी मजबूत नज़र आ रही है। श्रेयस अय्यर के साथ इस टीम में बल्लेबाज़ी में प्रभसिमरन सिंह, जोस इंग्लिस जैसे बल्लेबाज़ मौजूद है। जबकि मिडिल आर्डर में स्टोइनिस-मैक्सवेल टीम की सबसे बड़ी ताकत रह सकते है। मध्यक्रम में नेहल वढेरा भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। इसके आलावा अजमतुल्लाह उमरजई पंजाब के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं
पंजाब किंग्स की टीम जीत पाएगी खिताब..?
पंजाब ने बड़ा दांव खेलते हुए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया है। अय्यर को कप्तानी का काफी अनुभव है। अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की अगुआई करते हुए टीम को खिताब जिताया था। इस सीजन में पंजाब की टीम अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी। अब देखना होगा कि अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम पहली बार खिताब जीतकर कोई करिश्मा कर पाती है या नहीं..?
पंजाब किंग्स की टीम:
हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद और जोश इंग्लिस, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्यांश शेज, मार्को येंसन, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस, यश ठाकुर, विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और लॉकी फर्ग्युसन।
यह भी पढ़ें:
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़