नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सनराइजर्स और रॉयल्स मुकाबला आज, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

आज के मैच में राजस्थान के गेंदबाज़ों के अग्निपरीक्षा रहेगी। क्योंकि एसआरएच की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत नज़र आ रही है।
01:10 PM Mar 23, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल 2025 खिताब जीतने की दो प्रबल दावेदार टीम आज आमने-सामने होगी। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स और रॉयल्स की भिड़ंत होगी। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है। दोनों ही टीम में कई धाकड़ बल्लेबाज़ मौजूद है। मैच दोपहर साढ़े 3 बजे शुरू होगा। तेज़ गर्मी के चलते खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी होगी।

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

आईपीएल 2025 का दूसरा मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे शुरू हुआ। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे होगा। आईपीएल 2025 के दूसरे मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा। आईपीएल 2025 के दूसरे मैच यानी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और जियो हॉटस्टार वेबसाइट पर उपलब्ध है।

एसआरएच की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत

आज के मैच में राजस्थान के गेंदबाज़ों के अग्निपरीक्षा रहेगी। क्योंकि एसआरएच की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत नज़र आ रही है। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज ओपनर के रूप में खेलते नज़र आएंगे। उनके बाद ईशान किशन जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। बता दें सनराइजर्स की टीम ने पिछले सत्र में तीन बार 250 रन से अधिक का स्कोर बनाया था। एस बार एस टीम को खिताब जीतने के लिए सबसे मजबूत टीम माना जा रहा हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है...

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Cricket News in Hindiipl playing 11ipl today match playing 11 predictionplaying 11srh vs rr dream11 predictionSrh vs rr playing 11sunrisers hyderabad vs rajasthan royals iplsunrisers hyderabad vs rajasthan royals playing 11

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article