नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हैदराबाद बनाम पंजाब मुकाबला आज, जानें प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 12 अप्रेल को खेला जाएगा।
04:48 PM Apr 12, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले कई मैचों से हार रही हैदराबाद की टीम के लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। चलिए जानते हैं इस मैच को लेकर तमाम ख़ास जानकारी....

अंक तालिका में हैदराबाद की टीम सबसे नीचे

इस सीजन में चेन्नई और हैदराबाद की टीम ने काफी निराशानजक प्रदर्शन किया हैं। सीजन में 9वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और 10वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। दोनों टीमों ने पांच मुकाबले में केवल एक जीत ही हासिल कर सकी है। ऐसे में अब इन दोनों टीमों के लिए आगे का सफर इतना आसान नहीं रहने वाला हैं। आज होने वाले मुकाबले में हैदराबाद की टीम को हर हाल में जीत जरुरी होगी। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो फिर इस टीम को अंतिम चार में जगह बनानी काफी मुश्किल होगी।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 12 अप्रेल को खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शनिवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, यश ठाकुर

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Chennai Super Kings Playing 11 TeamIPL matchPunjab Kings Playing 11 TeamPunjab Kings TeamSRH vs PBKS Dream 11 TeamSRH vs PBKS Playing 11SRH vs PBKS Team

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article