SRH vs LSG: सनराइजर्स का सामना मुकाबला लखनऊ से होगा आज, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होने जा रहा हैं। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है। यह सीजन का सातवां मैच है। इस मैच में जीत के साथ सनराइजर्स टॉप पर बरक़रार रहना चाहेगी, जबकि लखनऊ की टीम अपने पहले अंक हासिल करने के लिए उत्साहित हैं। सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे मजबूत बैटिंग लाइन अप के साथ खेलती नज़र आ रही हैं। हैदराबाद की टीम में ओपनर के रूप में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड आते हैं, उसके बाद ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ टीम में शामिल हैं। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे। आज होने वाले मुकाबले में भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 मुकाबला 27 मार्च यानी गुरूवार को खेला जाना है। यह मुकाबला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 का सातवां मैच फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव।
यह भी पढ़ें:
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया