IPL 2025: राजस्थान और कोलकाता का मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला खेला जाना है। दोनों को पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ सीजन का पहला मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी। दोनों टीम शाम साढ़े सात बजे से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। राजस्थान (IPL 2025) को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के हाथों 44 रन से शिकस्त मिली थी।
गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। यहां नई गेंद से यहां तेज गेंदबाज भी काफी प्रभावित रहते हैं। टी-20 में यहां चेज़ करना मुश्किल देखा गया है। आईपीएल के नए नियमों की वजह से ओस का इतना प्रभाव नहीं रह गया है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है।
गुवाहाटी में बारिश बिगाड़ेगी खेल..?
आईपीएल में आज के मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है।आज गुवाहाटी में बारिश के आसार बिल्कुल नहीं हैं। हालांकि गुवाहाटी का मौसम गर्म बना रहेगा। इसके अलावा 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि आसमान साफ रहेगा और बारिश के बिल्कुल आसार नहीं हैं।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के मैदान पर जब भी इन दोनों टीमों का मुकाबला होता है तो टक्कर बराबरी की देखने को मिलती है। राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ने के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले हैं। इसमें केकेआर और राजस्थान ने 14-14 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
यह भी पढ़ें:
केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़
.