नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रवि बिश्नोई ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

IPL 2025: आईपीएल में सोमवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको दिल्ली की टीम ने बड़े ही रोमांचक अंदाज़...
11:52 AM Mar 25, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल में सोमवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको दिल्ली की टीम ने बड़े ही रोमांचक अंदाज़ (IPL 2025) में एक विकेट से जीत लिया। इस मैच के हीरो आसुतोष शर्मा रहे। लेकिन उनके अलावा लखनऊ के रवि बिश्नोई के लिए भी काफी ख़ास रहा। इस मैच में रवि बिश्नोई ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

रवि बिश्नोई ने आईपीएल में रचा इतिहास

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए रवि बिश्नोई पिछले तीन सीजन से खेल रहे हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम से बाहर नहीं किया है। इस सीजन में लखनऊ के खेमे को रवि बिश्नोई से काफी उम्मीदें हैं। रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए अपना 44वां मैच खेला।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे है बिश्नोई

रवि बिश्नोई अपनी कमाल की गेंदबाजी के दम पर इंडिया की टीम में जगह बनाई। हांलाकि इस वक्त वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन जल्द ही उनकी वापसी की उम्मीद है। फिलहाल उनकी नज़र आईपीएल में इस बार अपनी टीम को खिताब दिलाने पर टिकी। बता दें इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड आयुष बदोनी के नाम रहा है। आयुष बदोनी ने आईपीएल में एलएसजी के लिए 43 मैच खेले हैं।

बिश्नोई का कैसा रहा आईपीएल करियर

बता दें आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए बिश्नोई खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल करियर में 67 मैच खेलकर रवि ​बिश्नोई ने 63 विकेट अपने नाम किए हैं। बिश्नोई ने लखनऊ के लिए 44 मैचों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए रवि बिश्नोई सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
ayush badoniDelhi CapitalsiplIpl 2025LASGLASG vs Delhi CapitalsLUCKNOW SUPER GIANTSmost matches for LASG in IPLplayers who played most matches for LASGRavi Bishnoi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article