नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

RR vs LSG: आईपीएल में शनिवार यानी आज दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स...
05:10 PM Apr 19, 2025 IST | Surya Soni

RR vs LSG: आईपीएल में शनिवार यानी आज दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने सात मैचों में से दो में जीत हासिल की हैं और ये टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। वहीं लखनऊ ने सात मैचों में 4 में जीत हासिल करने में सफल रही है और ये टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 का 36वां मैच दिल्ली और गुजरात के बीच 19 अप्रेल को खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शनिवार 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

लखनऊ के बल्लेबाजों से राजस्थान को रहना होगा सावधान

इस सीजन में लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने अपना दमखम दिखाया है। लखनऊ के बल्लेबाजों खासकर निकोलस पूरन 357 रन और मिचेल मार्श 295 रन बनाए है। बल्लेबाजों की सूची में पूरन पहले और मार्श तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने भी रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में निरंतरता के अभाव से जूझ रही रॉयल्स टीम लय नहीं पकड़ पाई है। कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में बाजू में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

लखनऊ सुपर जाएंट्सः एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
ipl 2025 live streaming channelipl 2025 live streaming channel freeRR vs LSG live match onlineRR vs LSG live scorecardrr vs lsg live streamingRR vs LSG Live Streaming free

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article