नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

बटलर और बोल्ट जैसे खिलाड़ियों के बिना खिताब जीत पाएगी राजस्थान रॉयल्स..?, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सैमसन-जायसवाल राजस्थान की टीम के लिए ओपनर की भूमिका में नज़र आएंगे।
04:46 PM Mar 19, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही हैं। इसको लेकर सभी टीमों अपने-अपने होम ग्राउंड पर अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में राजस्थान रॉयल्स की टीम का नाम भी रेस में माना जा रहा हैं। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम खिताब जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। बता दें राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से करेगी।। चलिए एक नज़र डालते राजस्थान की टीम पर...

खिताब जीत पाएगी राजस्थान रॉयल्स..?

आईपीएल 2024 का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी शानदार रहा था। राजस्थान रॉयल्स की टीम क्वालीफायर-2 में हारकर बाहर हुई थी। लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो किसी भी समय मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए इस बार फिर संजू सैमसन कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।

कई बड़े खिलाड़ियों कमी खलेगी

राजस्थान की टीम में कई मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन इस सीजन में उनके कई बड़े नाम टीम से नाता तोड़ चुके हैं। इसमें जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल भी आईपीएल में राजस्थान की टीम छोड़कर पंजाब की टीम में शामिल हो चुके हैं। बता दें राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं किया था। युजवेंद्र चहल ने पिछले सीजन में 18 विकेट चटकाए थे।

सैमसन-जायसवाल की जोड़ी पर रहेगा दारोमदार

राजस्थान रॉयल्स की टीम का दारोमदार उनकी सलामी जोड़ी पर रहेगा। सैमसन-जायसवाल राजस्थान की टीम के लिए ओपनर की भूमिका में नज़र आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इनके अलावा राजस्थान की बल्लेबाज़ी में नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। जबकि जोफ्रा आर्चर के साथ राजस्थान ने तीक्षणा और हसरंगा के रूप में 2 स्पिनरों को शामिल किया है।

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुनाल सिंह राठौर, रियान पराग और नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश माधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, महीश तीक्षणा, फजलहक फारुखी और अशोक शर्मा।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
IPL 2025 Rajasthan Royals previewRajasthan Royals IPL 2025Rajasthan Royals match strategyRajasthan Royals playing XI 2025Rajasthan Royals stats IPL 2025RR key players IPL 2025RR squad IPL 2025RR team analysis IPL 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article