नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025 में हुई मैच फिक्सिंग? RR पर लग रहे आरोप, जानिए हंगामे की पूरी कहानी

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग के आरोप, RCA ने BCCI से जांच की मांग की, RR ने आरोपों को राजनीति प्रेरित बताया।
01:56 PM Apr 22, 2025 IST | Rohit Agrawal

Rajasthan Royals Fixing Controversy: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 2 रन की करीबी हार के बाद RR पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लग रहे हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के जयदीप बिहानी ने हार को “संदिग्ध” बता दिया,जिससे हंगामा मच गया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के डेब्यू के बावजूद RR की हार और विवाद ने काफ़ी सुर्खियां बटोरीं। आइए, इस ड्रामे को चटपटी गपशप की तरह समझें, जैसे चाय पर क्रिकेट की सियासत!

मैच का ड्रामा: 9 रन, 6 विकेट, फिर भी हार

19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में RR को LSG के 180/5 टारगेट का पीछा करना था। मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (74) और डेब्यूटेंट वैभव सूर्यवंशी (34) ने शानदार शुरुआत दी। आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, जिसमें 6 विकेट बाकी थे। मगर आवेश खान की यॉर्करों ने शिमरन हेटमायर (12) और रियान पराग (39) को आउट कर RR को 178/5 पर रोक दिया। LSG ने 2 रन से जीत हासिल की। यह हार RR की लगातार चौथी हार थी, जिसने उन्हें पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर ला खड़ा किया।

फिक्सिंग के कैसे लगे आरोप?

RCA की एड-हॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी MLA जयदीप बिहानी ने 20 अप्रैल को न्यूज18 राजस्थान को दिए इंटरव्यू में RR पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि होम ग्राउंड पर, 9 रन चाहिए थे, दमदार बल्लेबाज क्रीज पर थे, फिर भी हार गए। यह समझ से परे है।” बिहानी ने RR के इतिहास का हवाला दिया कि जब 2013 में स्पॉट फिक्सिंग और मालिक राज कुंद्रा के सट्टेबाजी कांड के बाद RR को 2016-17 में बैन किया गया था।साथ ही मामले की उन्होंने BCCI से जांच की मांग की।

RCA vs RR: सियासी साजिश?

बिहानी ने RR और खेल परिषद पर RCA को IPL आयोजन से बाहर रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “BCCI ने RCA को पत्र भेजा था, लेकिन जिला परिषद ने स्टेडियम का नियंत्रण ले लिया। MOU न होने का बहाना बनाया गया, जबकि RR हर मैच के लिए भुगतान करता है।” उन्होंने RCA सदस्यों के एक्रिडेशन कार्ड न बनने और टिकटों की कालाबाजारी का भी जिक्र किया। बिहानी ने RR के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना को निशाना बनाया, जिनका नाम कथित तौर पर अशोक गहलोत की “लाल डायरी” में था।

RR का का पलटवार: “आरोप बेबुनियाद”

RR के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने बिहानी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जयपुर में IPL का आयोजन सफल रहा। शिकायत हो तो हमसे बात करें, मीडिया में बेबुनियाद बातें फैलाने से क्या फायदा?” RR ने X पर बिहानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, कहा कि ऐसे बयान टीम की छवि खराब करते हैं।

क्यों अहम है यह विवाद?

RR की हार ने सिर्फ पॉइंट्स टेबल पर नहीं, बल्कि क्रिकेट की साख पर सवाल उठाए हैं। पहले ही 2013 के स्पॉट फिक्सिंग कांड ने IPL की विश्वसनीयता को ठेस पहुंचाई थी। अब बिहानी के आरोप, हालांकि बिना सबूत के, सियासी रंग ले रहे हैं। राहुल द्रविड़ जैसे कोच और वैभव जैसे युवा सितारे इस विवाद में फंस गए। क्या यह हार रणनीति की कमी थी, या कुछ और? BCCI की चुप्पी और जांच की मांग ने मामला गर्मा दिया है।

यह भी पढ़ें:Vaibhav Suryavanshi: जिया हो बिहार के लाला..." डेब्यू में छा गया किसान का बेटा, आउट होते ही आंखें क्यों हो गईं नम?

Tags :
BCCICricket PoliticsIpl 2025Jaydeep BihaniMatch FixingRajasthan RoyalsRCA vs RRRR ControversySpot Fixingvaibhav suryavanshi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article