IPL 2025 Points Table: बेंगलुरु अंक तालिका में टॉपर, चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पायदान पर पहुंची
IPL 2025 Points Table: आईपीएल के 18वें सीजन का 47वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जहां राजस्थान की टीम ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मैच जीता। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। 210 रन के टारगेट को राजस्थान की टीम ने महज 15.5 ओवर में वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक के बदौलत 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान की जीत के बाद अंक तालिका में काफी फेरबदल हो गया।
बेंगलुरु अंक तालिका में टॉपर
जत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को उसके ही घर में 6 विकेट से हराया। इस शानदार जीत के साथ बेंगलुरु ने सीजन में अपनी 7वीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई। अब बेंगलुरु के पास 10 मैचों में 14 पॉइंट्स हैं और टीम प्लेऑफ में लगभग पहुंच चुकी है।
चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में सबसे नीचे
इस सीजन में सबसे ख़राब प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स का रहा है। सीएसके की टीम ने अपने 9 में से 7 मैच गंवा दिए हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। जब एसआरएच ने चेपॉक में सीएसके को हराया। इस सीज़न में सीएसके ने अपने पांच में से चार होम मैच गंवाए हैं। अब अगला मुकाबला 30 अप्रैल को चेपॉक में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ है।
दिल्ली की टीम को तगड़ा झटका
दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराने के बाद आरसीबी की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि हार के साथ ही दिल्ली की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। दिल्ली की हार से मुंबई और गुजरात को भी नुकसान झेलना पड़ा। आज दिल्ली की टीम का अपने होम ग्राउंड पर केकेआर की टीम से सामना होगा।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.