नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025 Points Table: चेन्नई की लगातार चौथी हार से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, देखें पूरी अपडेट

इस सीजन में चेन्नई और हैदराबाद की टीम ने काफी निराशानजक प्रदर्शन किया हैं।
09:39 AM Apr 09, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक हुए। पहले मैच में लखनऊ ने केकेआर को हराया, जबकि दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को शिकस्त दी। इन दो मैचों के बाद अंक तालिका में काफी बदलाव हुआ है। पंजाब की टीम को जहां एक स्थान का फायदा हुआ, वहीं पूर्व चैंपियन रह चुकीं चार टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। आइए जानते हैं अंक तालिका का मौजूदा हाल...

चेन्नई की लगातार चौथी हार

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन चेन्नई की टीम का प्रदर्शन अब तक सबसे ख़राब रहा हैं। पूर्व चैंपियन रह चुकीं चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा हैं। दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया। इसके साथ पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीन मैचों में तीन जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं उसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। गुजरात ने 4 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है, जिसने 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हासिल किए हैं, लेकिन गुजरात की तुलना में उसका नेट रन रेट कम है।

हैदराबाद की टीम सबसे नीचे

इस सीजन में चेन्नई और हैदराबाद की टीम ने काफी निराशानजक प्रदर्शन किया हैं। सीजन में 9वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और 10वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। दोनों टीमों ने पांच मुकाबले में केवल एक जीत ही हासिल कर सकी है। ऐसे में अब इन दोनों टीमों के लिए आगे का सफर इतना आसान नहीं रहने वाला हैं।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
CSKiplIpl 2025IPL 2025 Points Tableipl point table 2025IPL Points TableKKRlsgpbkspoint table ipl 2025points table of ipl 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article