आरसीबी-दिल्ली मैच से पहले देखें आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की ताज़ा अपडेट...
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन में पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और गुजरात टाइटंस की टीमों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। ये चारों टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष चार स्थानों पर बनी हुई हैं। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी चैम्पियन टीमों का हाल बेहाल नज़र आ रहा हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबला आज
आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह मुकाबला 10 अप्रैल को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान मिल सकता हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे निचले पायदान पर
इस सीजन में चेन्नई और हैदराबाद की टीम ने काफी निराशानजक प्रदर्शन किया हैं। सीजन में 9वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और 10वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। दोनों टीमों ने पांच मुकाबले में केवल एक जीत ही हासिल कर सकी है। ऐसे में अब इन दोनों टीमों के लिए आगे का सफर इतना आसान नहीं रहने वाला हैं।
चेन्नई-मुंबई का हाल भी ख़राब
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन चेन्नई की टीम का प्रदर्शन अब तक सबसे ख़राब रहा हैं। पूर्व चैंपियन रह चुकीं चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा हैं। दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया। इसके साथ पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम की स्थिति भी फिलहाल अच्छी नज़र नहीं आ रही हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.