नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL Points Table: गुजरात की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, मुंबई को हुआ तगड़ा नुकसान

इस सीजन में अब तक आरसीबी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है।
07:24 AM Mar 30, 2025 IST | Surya Soni

IPL Points Table: आईपीएल में शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम छह विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और इस मैच को 36 रनों से गंवा दिया। गुजरात की इस जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

गुजरात टाइटंस की पहली जीत

इस सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम को पहली जीत नसीब हुई। शुभमण गिल की कप्तानी वाली इस टीम का खाता खुल गया। क्योंकि पहले मैच में गुजरात को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले को 36 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। वहीं इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पर पहुंच गई गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस के लिए यह जीत बेहद ख़ास रही। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में मिली 36 रनों की शानदार जीत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने नेट रनरेट में भी काफी सुधार किया है जो अब 0.625 का हो गया है। इसके अलावा गुजरात की इस जीत से दिल्ली को नुकसान हो गया, जो टॉप-4 से बाहर हो गई है।

मुंबई को हुआ तगड़ा नुकसान

आईपीएल में खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही मुंबई इंडियंस की टीम को तगड़ा नुकसान हुआ है। आईपीएल में लगातार दो मैच हारकर मुंबई इंडियंस की टीम सबसे नीचे खिसक गई है। इस हार से मुंबई इंडियंस टीम के नेट रनरेट को तगड़ा झटका लगा है, जिसमें अब वह जहां सीधे 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट -1.163 का है।

आरसीबी टॉप पर बरक़रार

इस सीजन में अब तक आरसीबी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले दोनों मैचों में जीत के साथ आरसीबी की टीम आरसीबी टॉप पर बरक़रार है। अपने नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिल रहा है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
CSKGTgt vs miGujarat TitansIPL 2025 Points TableIPL Latest Points TableIPL Points TableMIMumbai Indiansrcb

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article