IPL Points Table: डबल हेडर मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, चेन्नई की बढ़ी परेशानी
IPL Points Table: आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर मुकाबलों का रोमांच देखने को मिला। आईपीएल 2025 में रविवार को 2 मैच खेले गए, जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हैदराबाद को हराया, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अपनी जीत का खाता खोला। चलिए एक नज़र डालते हैं पॉइंट्स टेबल पर...
दिल्ली कैपिटल्स पहुंची दूसरे स्थान पर
इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कई बदलाव करते हुए कप्तानी का जिम्मा अक्षर पटेल को सौंपा हैं। दिल्ली की टीम ने इस सीजन के अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की। रविवार को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की। अब पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 2 मैचों में 4 अंकों के साथ सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
चेन्नई की बढ़ी परेशानी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में जीत से आगाज करने वाली चेन्नई की टीम के लिए को तगड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में पिछले दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इस सीजन में तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई है। राजस्थान रॉयल्स से मिली हार से सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में अब 9वें नंबर पर पहुंच गई है।
आरसीबी टॉप पर बरक़रार
इस सीजन में अब तक आरसीबी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले दोनों मैचों में जीत के साथ आरसीबी की टीम आरसीबी टॉप पर बरक़रार है। अपने नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिल रहा है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.