नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025 Points Table: कोलकाता की बड़ी छलांग, राजस्थान की टीम को हुआ बड़ा नुकसान

आईपीएल 2025 में बुधवार को कोलकाता और राजस्‍थान के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें केकेआर की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
04:08 PM Mar 27, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी हैं। तब से लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में अब तक छह मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल में गुरूवार यानी आज सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना हैं, लेकिन इससे पहले एक नज़र आप पॉइंट्स टेबल भी डाल लीजिए....

कोलकाता की बड़ी छलांग

आईपीएल 2025 में बुधवार को कोलकाता और राजस्‍थान के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें केकेआर की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्‍थान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। इस जीत का कोलकाता को फायदा हुआ है और टीम प्‍वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर आ गई है।

राजस्थान की टीम को हुआ बड़ा नुकसान

कोलकाता के खिलाफ मैच में राजस्थान की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इससे राजस्थान रॉयल्स की टीम को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा हैं। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अब तक जीत का स्‍वाद नहीं चखा है। राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस को भी अभी पहली जीत का इंतज़ार रहेगा।

हैदराबाद की टीम टॉप पर बरक़रार

आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक छह मुकाबले खेले गए हैं। प्‍वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है। हैदराबाद ने 1 मैच खेला है और जीत दर्ज की है। टीम के 2 अंक और नेट रन रेट 2.200 है। जबकि बाकी टीमों की नेट रन रेट हैदराबाद की टीम के मुकाबले काफी कम हैं। अगर आज के मैच में हैदराबाद की टीम जीत दर्ज करती हैं तो फिर टॉप पर बरक़रार रहेगी।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Ipl 2025IPL 2025 HeadlineIPL 2025 Points Tablekolkata knight ridersRajasthan Royalsroyal challengers bengaluruRR vs KKRकोलकाता नाइटराइडर्सराजस्थान रॉयल्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article