नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025: इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल..? तीन टीमों में जबरदस्त टक्कर

आईपीएल में चौथे स्थान के लिए इस समय तीन टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही हैं।
04:37 PM Apr 25, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 42 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही अंतिम चार की रेस काफी रोचक हो गई हैं। आईपीएल में अब कई टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिल रही हैं। अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में 6 टीमें शामिल हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स के साथ दो अन्य टीमों के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।

इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने के ज्यादा चांस

बता दें आईपीएल में इस बार दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और आरसीबी तीनों टीमों के 12-12 अंक हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है, क्योंकि दिल्ली और गुजरात दोनों टीमों के 6-6 मैच बचे हुए हैं, जिसमें से प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म करने के लिए इन्हें बस तीन-तीन मैच और जीतने हैं।

3 टीमों में जोरदार टक्कर

आईपीएल में चौथे स्थान के लिए इस समय तीन टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही हैं। इसमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भी शामिल हैं। तीनों टीमों के 10-10 अंक हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगले मैचों में इनमें से कौनसी टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होती हैं।

3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल..?

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और उसने 7 मैच हारे हैं। राजस्थान के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हैं।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Cricket newsDelhi CapitalsGujarat Titansgujarat titans playoffs scenarioipl 2025 playoffsRajasthan Royalsrajasthan royals playoffs scenariorcbrcb playoffs scenario

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article