पंजाब किंग्स को मिली सीजन की पहली हार, राजस्थान की शानदार जीत
IPL 2025: आईपीएल में शनिवार को दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत देखने को मिली। आईपीएल 2025 का 18वें मैच में दोनों टीमें मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हुई। इस मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। इस तरह राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
नेहाल वढेरा की पारी पर भारी पड़े जोफ्रा आर्चर
बता दें इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। राजस्थान की टीम ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया। राजस्थान के तरफ से सबसे अधिक विकेट 3 विकेट जोफ्रा आर्चर को मिले। वहीं संदीप शर्मा और महेश थीक्षाना को 2-2 विकेट मिले। पंजाब के तरफ से सबसे अधिक 62 रन नेहाल वढेरा ने बनाए हैं। नेहाल वढेरा अपनी इस शानदार पारी के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए।
श्रेयस अय्यर ने कहीं ये बात
राजस्थान के खिलाफ मिली हार से पंजाब की टीम को तगड़ा झटका लगा है। पंजाब की टीम को इस सीजन में पहली हार झेलनी पड़ी है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार के बाद कहा कि 'हम उन्हें 180-185 रन तक रोकना चाहते थे क्योंकि यह लक्ष्य हम हासिल कर सकते थे, लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए। हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। यह हार सत्र की शुरूआत में मिली है। हम अच्छी साझेदारियां बना सकते थे, लेकिन हम ज्यादा आक्रामक होकर खेलने लगे। इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे।'
यशस्वी जायसवाल की फॉर्म में वापसी
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी कर ली है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा है। हालांकि यह उनका आईपीएल करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 गेंदों में पचासा जड़ा था। इससे पहले तीन पारियों में वह मात्र 34 रन ही बना सके थे।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.