• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SRH vs LSG: हैदराबाद के बल्‍लेबाजों के सामने लखनऊ के गेंदबाजों की परीक्षा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं।
featured-img

SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में गुरुवार यानी आज सनराइजर्स और लखनऊ की भिड़ंत होने जा रही हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर उनके सामने हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाज़ी वाली टीम होगी। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम ने इस सीजन में पहले ही मैच से आक्रामक अंदाज नज़र आ रही हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स को गुरुवार यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

हैदराबाद की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत

आज होने वाले मुकाबले में हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलती नज़र आएगी। हैदराबाद की टीम की बल्लेबाज़ इस सीजन में सबसे मजबूत मानी जा रही हैं। हालांकि दूसरी तरफ लखनऊ की बल्लेबाज़ी भी इतनी कम नहीं हैं। पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिसमें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे नाम शामिल हैं। जबकि दूसरी तरफ ऋषभ पंत की टीम में निकोलस पूरन, एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श और मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ मौजूद हैं।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने एक में जीत हासिल की है, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दोनो के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कमिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जांपा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

लखनऊ सुपरजायंट्स - ऋषभ पंत (कप्तान) डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज्के, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाशदीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज