• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद की जा रही है।
featured-img

SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जहां पहला मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जा रहा है। वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। SRH के लिए अभी तक आईपीएल का ये सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा तो वहीं पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहतर देखने को मिला है।

जानें हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें इस मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर खेले गए पिछले कुछ मैच में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान काम नहीं दिख रहा है। हैदराबाद की पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए काफी मदद रहती है। इस मैदान पर 200 रनों का स्कोर कोई बड़ी बात नहीं है। आज के मैच में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है।

टारगेट का पीछा करने वाली टीम को फायदा

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद की जा रही है। इस मैदान पर टारगेट का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है। यहां खेले गए 80 आईपीएल मैचों में 35 बार जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। जबकि 45 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।

मौसम का हाल

आज हैदराबाद का मौसम साफ रहेगा। हैदराबाद और पंजाब के बीच होने वाले आईपीएल मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच के दिन हवा की गति लगभग 9-16 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है, जबकि तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। नमी लगभग 33-46 प्रतिशत रह सकती है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज